पवई नगर के सप्लाई नलों में आ रहा गंदा पानी
वार्ड वासियों ने की नगर परिषद पवई से स्वच्छ पानी देने की मांग
नगर परिषद पवई द्वारा नगर के वार्डों में सुबह एवं शाम पीने के पानी व निस्तार के लिए पानी सप्लाई की जाती है जिन नलों में इन दिनों गंदा व बदबूदार पानी आ रहा है...
जिसको लेकर वार्ड वासियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से गंदा पानी आ रहा है जिस पानी को पीने से संक्रमण व बीमारी फैल सकती है ...
वार्ड वासियों ने नगर परिषद से मांग की है कि शीघ्र ही इसका निदान करते हुए स्वच्छ पानी की सप्लाई की जाए
पवई से पुष्पलता पटेरिया की रिपोर्ट