प्रतिबंधित नशे के कैप्सूल सहित एक आरोपी करनाल पुलिस की एंटी नारकोटिक सैल ने किया गिरफतार,
आरोपी के कब्जे से बरामद किये 1200 ट्रामाडोल के कैप्सूल,
करनाल 06 जनवरी 2021 (संजय भाटिया) जिला करनाल में मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों की धरपकड़ करते हुए, उप निरिक्षक सुभाष चंद एंटी नारकोटिक सैल की अध्यक्षता में टीम द्वारा दिनांक 05.01.2021 को गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी जितेंद्र कुमार पुत्र रामकुमार वासी गांव डाचर थाना निसिंग को डाचर रोड ड्रेन पुल के पास से गिरफतार किया गया। आरोपी के कब्जे से 300-300 ट्रामाडोल कैप्सूल के चार डब्बे ( कुल 1200 कैप्सूल ट्रामाडोल) बरामद किये गये। इस सबंधं में दिनांक 05.01.2021 को थाना निसिंग में आरोपी उपरोक्त के खिलाफ धारा 21सी,22सी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
दौराने तपतीश पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह पिछले कुछ समय से कैप्सूल बेचने व खाने का काम करता है। आरोपी ने बताया कि वह इन प्रतिबंधित कैप्सूलों को दीपक वासी कैराना जिला मुजफ्फरनगर उ.प्र. से सस्ते दामों पर खरीदकर लाता था। और यंहा लाकर मंहगे दामों पर बेचता था। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया जायेगा। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायेगी।