शिकोहाबाद की खबरे
शिकोहाबाद नगर के मैनपुरी चौराहा पर पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान जिससे वाहन स्वामियों में हलचल मच गई वाहन स्वामी रास्ता बदल कर अपने स्थान पर पहुंचे चैकिंग के दौरान पुलिस ने हेलमेट और मास्क ना पहने पर काटे चालान और सेनिटाइजर अथवा साबुन से हाथ धोने की सलाह दी
रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ फरीदी शिकोहाबाद