कल हुई लूट घटना को लेकर व्यापारी मंडल*
व स्वर्णकार समाज ने एक बैठक आयोजित की गई, उस बैठक में सभी ने सुनिश्चित किया यदि प्रशासन 48 घंटे के घटना भीतर खुलासा नहीं करेगा तो स्वर्णकार समाज व व्यापारी मिलकर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। आज इसी क्रम अश्वनी कुमार सोनी जी व सुभाष सोनी जी ने सभी दुकानदारों से दुकानों को बंद करने निवेदन किया। इस बैठक में रामचन्द्र सोनी, शिव कुमार सोनी, विष्णु सोनी, राजेन्द्र पंजाबी, रवि व कृष्ण सोनी आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।।
रिपोर्टर आशुतोष पांडे