आमजन को आर ओ के पानी के फायदे बताएं: भाटी, सेड़वा में आर ओ प्लांट ऑपरेटर्स का प्रशिक्षण आयोजित

 आमजन को आर ओ के पानी के फायदे बताएं: भाटी, सेड़वा में आर ओ प्लांट ऑपरेटर्स का प्रशिक्षण आयोजित



गिड़ा बाड़मेर से वागाराम मेधवाल की रिपोर्ट 


बाड़मेर, 22 जनवरी। आमजन को आर ओ के पानी के फायदे बताएं। आर ओ का पानी पीने से कई जल जनित बीमारियों पर अंकुश लगता है। केयर्न ऑयल एण्ड गैस के प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह भाटी ने सेड़वा में जीवन अमृत योजना के तहत संचालित आर ओ प्लांट ऑपरेटर के एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही।


इस दौरान प्रहलाद सिंह भाटी ने कहा कि जीवन अमृत योजना के तहत आमजन को बेहद किफायती दाम पर मीठा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। 


जीवन अमृत योजना के तहत सेडवा क्षेत्र में संचालित आर ओ प्लांट ऑपरेटर का एक दिवसीय प्रशिक्षण सेडवा में आयोजित हुआ। इस दौरान केयर्न ऑयल एण्ड गैस के प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह भाटी के अलावा आर डी ओ ट्रस्ट से प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश गुप्ता, विक्रम सिंह सोचा एवं महावीर जैन उपस्थित रहे। आर ओ प्लांट के सुचारू रूप से संचालन के लिए आर डी ओ ट्रस्ट से राजेश गुप्ता ने आरओ प्लांट के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान आर ओ के संचालन में बरती जाने वाली सावधानियां, जल समिति के जरिए सुचारू रूप से संचालन जन समुदाय को आरओ प्लांट के पानी के फायदों के बारे में अवगत कराने के साथ उसके इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने की जानकारी दी गई। सीनियर टेक्नीशियन विक्रम सिंह सोढा ने आर अो प्लांट को सही तरह से ऑपरेट करने तथा आर ओ प्लांट के संचालन में आने वाली विभिन्न समस्याओं तथा उनके समाधान के बारे में  बताया। सीनियर मोबुलाईजर महावीर जैन अशुद्ध जल से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी तथा आर ओ के शुद्ध जल के फायदों के बारें  में  बताया । एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम में सेड़वा क्षेत्र के श्रीरामवाला, मंडो  की बेरी, पूजांसर, बाधा, हिरानियों का तला,  अहसान का तला, रब्बासर,  चिचडासर, कुंदनपुरा बामरला डेर, हेमावास, भाड़ा, दीपला, लकडासर आदि आर ओ प्लांट के ऑपरेटर उपस्थित रहे।






Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र