सड़क हादसे में कोलकर्मी की मौत
बतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड पाथाखेड़ा की तवा टू खदान में कार्यरत कोल कर्मी की बुधवार देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 11:30 बजे मैगजीन में कार्यरत कोल कर्मी दीपचंद अपनी मोटरसाइकिल से पाथाखेड़ा आ रहे थे। इसी दौरान तवा टू जोड़ के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल खंबे से टकरा गई। घायल अवस्था मे दीपचंद सड़क किनारे पड़ा रहा। इसी बीच खदान आवागमन कर रहे साथी कोलकर्मियों ने ने दीपचंद को क्षेत्रीय चिकित्सालय पहुँचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कोलकर्मी की मौत से पाथाखेड़ा में शोक की लहर है। चौकी प्रभारी राकेश सरियाम ने बताया हादसे की सूचना मिलते ही मौके का निरीक्षण किया है। मामले को जांच में लिया है।