बलरामपुर जिले में दो पिकअप की हुई आपस में भिड़ंत
- बलरामपुर जिले  में दो पिकअप की हुई आपस में भिड़ंत

नवनीत पांडेय जिला ब्यूरो
बलरामपुर रामानुजगंज

-बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के चिरई घाट में आज दोपहर करीब 12:00 बजे 2 पिक-अप वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। एक पिक -अप में 37 लोग सवार होकर जशपुर के आस्था टिबरा से खैराडीह शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे,  गाड़ी का नंबर ०१ बीएफ ९११८ है तभी सामने से आ रही पिक-अप जिसका नंबर यु पी ६२टी  ११६४ में भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि जो पिक- अप आस्था जशपुर से वापस आ रही थी उसके चालक तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रॉन्ग साइड में जाकर सामने से आ रहे पिक-अप में टक्कर मारी जिससे पिक-अप पलट गया, इसमें सवार 37 लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई और 4 लोगों की हालत गंभीर है,उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
सूचना मिलते ही कुसमी  एसडीओपी मनोज तिर्की सहित शंकरगढ़ उपनिरीक्षक सतीश सहारे, प्रधान आरक्षक गोपाल राम, आरक्षक रूपेश गुप्ता, नरेंद्र कश्यप व संतोष मौके पर पहुंचे और तत्काल सभी पुलिसकर्मियों ने मिलकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ उपचार हेतु भेजा।
इस सड़क हादसे में पिक -अप वाहन क्रमांक जेएच ०१ बीएफ ९११८ टक्कर के बाद सड़क पर ही पलट गया। गनीमत रहेगी वाहन पलटने के बाद भी सड़क पर ही रहा क्योंकि जहां पर हादसा हुआ वहां एक और खाई है , गाड़ी पलटने के पश्चात अगर सड़क से बाहर जाता है तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
अक्सर देखा जाता है की शादी समारोह अथवा कई अन्य समारोह में मालवाहक में लोग भर भर कर सफर करते हैं। इसी कारण ज्यादातर हादसा होते हैं क्योंकि वह वाहन माल ढोने के लिए होते हैं ना कि लोगों के यातायात का साधन है।
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र