- बलरामपुर जिले में दो पिकअप की हुई आपस में भिड़ंत
नवनीत पांडेय जिला ब्यूरो
बलरामपुर रामानुजगंज
-बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के चिरई घाट में आज दोपहर करीब 12:00 बजे 2 पिक-अप वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। एक पिक -अप में 37 लोग सवार होकर जशपुर के आस्था टिबरा से खैराडीह शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे, गाड़ी का नंबर ०१ बीएफ ९११८ है तभी सामने से आ रही पिक-अप जिसका नंबर यु पी ६२टी ११६४ में भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि जो पिक- अप आस्था जशपुर से वापस आ रही थी उसके चालक तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रॉन्ग साइड में जाकर सामने से आ रहे पिक-अप में टक्कर मारी जिससे पिक-अप पलट गया, इसमें सवार 37 लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई और 4 लोगों की हालत गंभीर है,उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
सूचना मिलते ही कुसमी एसडीओपी मनोज तिर्की सहित शंकरगढ़ उपनिरीक्षक सतीश सहारे, प्रधान आरक्षक गोपाल राम, आरक्षक रूपेश गुप्ता, नरेंद्र कश्यप व संतोष मौके पर पहुंचे और तत्काल सभी पुलिसकर्मियों ने मिलकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ उपचार हेतु भेजा।
इस सड़क हादसे में पिक -अप वाहन क्रमांक जेएच ०१ बीएफ ९११८ टक्कर के बाद सड़क पर ही पलट गया। गनीमत रहेगी वाहन पलटने के बाद भी सड़क पर ही रहा क्योंकि जहां पर हादसा हुआ वहां एक और खाई है , गाड़ी पलटने के पश्चात अगर सड़क से बाहर जाता है तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
अक्सर देखा जाता है की शादी समारोह अथवा कई अन्य समारोह में मालवाहक में लोग भर भर कर सफर करते हैं। इसी कारण ज्यादातर हादसा होते हैं क्योंकि वह वाहन माल ढोने के लिए होते हैं ना कि लोगों के यातायात का साधन है।