अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
1 लाख 40 हजार मूल्य की 2400 किलो ग्राम महुआ लाहान एवं 140 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त
होशंगाबाद, जिला प्रशासन द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई जारी है। अवैध मदिरा के परिवहन , संग्रह , निर्माण, विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 20 जनवरी को अनुविभागीय अधिकारी इटारसी मदन रघुवंशी के नेतृत्व में राजस्व ,आबकारी बल एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा इटारसी में सुरजगंज,बालाजी मंदिर, गरीब लाइन, झुग्गी न्यास भोज इटारसी में कार्यवाही कर 2400 किलो ग्राम महुआ लाहान एवं 140 लीटर अवैध महुआ शराब , जप्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34.1( क) के तहत 12 प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई | जप्त मदिरा की अनुमानित कीमत 1लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है।
कार्यवाही के दौरान नायाब तहसीलदार निधी पटेल, विनय प्रकाश ठाकुर आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू , उप निरीक्षण पुलिस राजेश साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।