नौका संचालन के दौरान सुरक्षा संबंधी नियमों का सख्ती से पालन किया जाए

 नौका संचालन के दौरान सुरक्षा संबंधी नियमों का सख्ती से पालन किया जाए


नावों में क्षमता से अधिक संवारी ना बैठे यह सुनिश्चित करें
कमिश्नर नर्मदापुरम ने दिए निर्देश

होशंगाबाद /09, जनवरी,2021/  के तीनों जिले में प्रवाहित नदियों में नाविकों द्वारा नावों  में क्षमता से अधिक संवारी ना बैठाए । सभी नदी घाटों पर नाव संचालन के दौरान आवश्यक सुरक्षा संबंधी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए ।यह निर्देश कमिश्नर नर्मदपुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने संभाग के तीनों जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक , जिला पंचायत सीईओ एवं डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड को दिए है।
 कमिश्नर ने निर्देशित किया है कि नौका संचालन में आवश्यक सुरक्षा संबंधी उपकरणों की  उपलब्धता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा त्योहारों के दौरान नदी घाटों पर आवश्यक व्यवस्था  व निगरानी के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही नाविकों को भी ताकीद करें कि वे नाव में क्षमता से अधिक संवारी ना बैठाए।नावों में क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाने की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं के दृष्टिगत कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने यह निर्देश जारी किए। 
    कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने आमजन से अपील की है कि वे नावों से यात्रा करने के दौरान सभी एहतियातन सुरक्षा बरतें ।साथ ही नावों की क्षमता अनुरूप ही यात्रा करें।