अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार होशंगाबाद महाकुंभ गंगाजल को घर-घर तक पहुंचाने के लिए हर हर गंगे घर घर गंगे आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार अभियान हेतु गंगा जली एवं देवी स्थापना का अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान 14 जनवरी 2021 से आरंभ होकर महाकुंभ अंतिम स्नान 27 अप्रैल 2021 तक चलेगा इस अभियान के प्रचार प्रसार हेतु गायत्री शक्तिपीठ होशंगाबाद से ज्ञान रथ के माध्यम से जनसंपर्क प्रारंभ हुआ गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक श्री डीसी डीसी बायां विधिवत पूजन एवं झंडी दिखाकर ज्ञान रटको प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ होशंगाबाद के परिव्राजक अशोक यादव रामकिशोर खाकरे गायत्री परिवार के परिजन श्री राम प्रसाद सोनी श्री हेमेंद्र से परे ज्ञान रथ चालक श्री महेश राजपूत श्री प्रदीप नागर उपस्थित थे