मारपीट कर छीनाछपटी करने वाले छह आरोपी करनाल पुलिस की गिरफ्त में,

 मारपीट कर छीनाछपटी करने वाले छह आरोपी करनाल पुलिस की गिरफ्त में, 


करनाल 08 जनवरी 2021  (संजय भाटिया) दिनांक 07.01.2021 को एएसआई सिहराज स्पैशल डिटैक्टिव युनिट सीआईए-02 करनाल व उनकी सहयोगी टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी बाबू उर्फ इस्लाम पुत्र मानसिह उर्फ सुलेमान वासी गांव कलरी जागीर थाना इंद्री को कलरी जागीर रोड से गिरफतार किया गया। जिसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस सबंधं में आरोपी के खिलाफ थाना इंद्री में धारा 25/54/59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

  मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई सलिंद्र कुमार व मुख्य सिपाही रामनिवास स्पैशल डिटैक्टिव युनिट सीआईए-02 करनाल को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश पूछताछ में आरोपी द्वारा एक और वारदात का खुलासा किया कि उसने अपने पांच अन्य साथियों 1. रवि कुमार पुत्र लीला राम 2. रोहित कुमार पुत्र सोहन लाल 3. चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू पुत्र महीपाल 4. रजत पुत्र नरेश कुमार व 5. नौरती पुत्र सुलतान सिह वासीयान गांव कलरी जागाीर के साथ मिलकर दिनांक 31.12.2020 को दिन के समय महेंद्र सिह पुत्र बलबीर सिह वासी गांव सांतडी थाना इंद्री से मारपीट कर 40,000 रूप्ये छीने थे। 

  इस सबंधं में अभियोग सख्ंया 581 दिनांक 31.12.2020 धारा 323,341,379बी,506  आईपीसी के तहत थाना इंद्री में दर्ज रजिस्टर है। इसमें दो बाईकों पर सवार छः अज्ञात युवकों द्वारा महेंद्र सिह उपरोक्त के साथ इंद्री-लाडवा रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास लाठी-डण्डों के साथ मारपीट की। व उससे 40,000 रूप्ये छीनकर फरार हो गये थे। 

  जिस पर दिनांक 07 जनवरी 2021 को दबिस देकर उपरोक्त पांचों आरोपियों को विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर गांव कलरी जागीर से गिरफतार किया गया। आरोपियों को आज दिनांक 08.01.2021 को पेश अदालत किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया जायेगा। दौराने रिमाण्ड आरोपियान से गहनता से पूछताछ की जायेगी।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र