चोरी की छः मोटरसाईकिल सहित चार आरोपी करनाल पुलिस ने किये गिरफ्तार,
करनाल 06 जनवरी 2021 (संजय भाटिया) दिनांक 05.01.2021 को करनाल पुलिस की क्राइम यूनिट एंटी आटो थेफट इंचार्ज उप निरिक्षक श्री रोहताश व उनकी सहयोगी टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तीन वाहन चोरों को चोरी की पांच मोटरसाईकिल सहित गिरफतार किया गया।
आरोपी 1. दीपक उर्फ दीपू पुत्र विश्वनाथ वासी तरावडी 2. जोगा सिह पुत्र जीताराम वासी गावं डोडवा तरावडी को गुप्त सूचना के आधार पर तरावडी से चोरी की दो मोटरसाईकिल सहित गिरफतार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक और मोटरसाईकिल बरामद की गई। व आरोपी 3. निशांत उर्फ हेप्पी पुत्र वेदप्रकाश वासी रामनगर करनाल को कैथल पुल करनाल से चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित गिरफतार किया गया। आरोपी निशांत के कब्जे से भी चोरी की एक और मोटरसाईकिल बरामद की गई। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल पांच मोटरसाईकिलें बरामद की गई।
आरोपियों ने बताया कि उन्होने कुछ समय पहल इन मोटरसाईकिलों को थाना तरावडी व थाना सिविल लाईन करनाल के एरिया से चोरी किया था। आरोपी दीपक मोटरसाईकिल चोरी के दो मामलों में व आरोपी निशांत एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में सजा काट चुके हैं। और जमानत पर बाहर चल रहे थे। आरोपियों को आज पेश अदालत किया गया। आरोपी दीपक का एक दिन का रिमाण्ड हासिल किया गया। व अन्य दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया। दौराने रिमाण्ड आरोपी दिपक से गहनता से पूछताछ की जायेगी।
दूसरे मामले मेें आरोपी 4. अमित पुत्र पवन वासी गांव घसोली जिला सोनीपत को दिनांक 05.01.2021 को स्वतंत्रता नगर नरेला दिल्ली से चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित एएसआई राजेश थाना शहर करनाल व उनकी सहयोगी टीम द्वारा गिरफतार किया गया। आरोपी ने खुलासा किया कि वह 02/03 जनवरी की रात करनाल किसी काम से आया था। और रात के समय वापिस जाने के लिये कोई वाहन ना मिलने पर अशोक नगर में खडी मोटरसाईकिल को मास्टर चाबी से ऑन करके चोरी करके फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ पहले भी मोटरसाईकिल चोरी दो मामले नरेला दिल्ली में दर्ज रजिस्टर हैं। जिनमें आरोपी जमानत पर बाहर था। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाकर जेल भेजा गया।