गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के संबंध में निर्देश जारी
होशंगाबाद, गुरुवार 21 जनवरी को पुलिस परेड ग्राउंड होशंगाबाद में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम , अपर कलेक्टर श्री जी पी माली एवं एडिशनल एसपी श्री अवधेष प्रताप सिंह की उपस्थित में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला पंचायत सीईओ श्री सरियाम ने सभी अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के लिए सौंपे गए जिम्मेदारी को समय सीमा में संपादित करने के निर्देश दिए।
जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत राष्ट्रीय ध्वज समस्त महत्वपूर्ण शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर फहराया जाएगा। जिला मुख्यालयों पर गत वर्षानुसार मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जाएगा तथा परेड इत्यादि का आयोजन किया जाएगा। परेड जिला मुख्यालयों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर नहीं होगी। परेड में एनसीसी एवं एनएसएस एवं स्काउट गाइड, शौर्यदल आदि कोविड-19 के मद्देनजर भाग नहीं लेंगे। गत वर्षानुसार झांकियां निकाली जाएगीं।
निर्देशों में कहा गया है कि शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। जिला पंचायत कार्यालयों में प्रशासनिक समिति प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा राष्ट्रीय गान होगा।
जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत कार्यालयों में प्रशासकीय समिति प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान गाया जाएगा।
ऐसे जिला पंचायत/जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत जहां प्रशासकीय समिति के प्रधान उपलब्ध नहीं होने की दशा में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।
नगर निगम, नगरपालिका एवं नगर परिषद् कार्यालय में महापौर/अध्यक्ष (जहां निर्वाचित महापौर और अध्यक्ष कार्यरत हैं) द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। शेष नगरीय निकायों में आयुक्त/मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। निर्देशों में कहा गया है कि ध्वज संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिये प्रत्येक स्तर पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।
कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की आवश्यक व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। कार्यक्रम स्थल पर हैण्ड सेनेटाइजर, मास्क एवं सामाजिक दूरी आदि का विशेष ध्यान रखा जाए। आमंत्रितगण की सूची तदनुसार निर्धारित की जाए।
नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के संबंध में जारी भारत सरकार, गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 से संंबंधित सभी दिशा-निर्देशों एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस ग्राउंड में आयोजित समीक्षा बैठक में एसडीएम होशंगाबाद आदित्य रिछारिया ,डिप्टी कलेक्टर मोहिनी शर्मा एसडीओपी मंजू चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।