कथित किसानो का पुतला फूंक रोष जताया

 कथित किसानो का पुतला फूंक रोष जताया


बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। महाराणा प्रताप चौंक बराड़ा पर कथित किसान नेताओं और खालिस्तान के पुतले फूंककर रोष जताया।

लालकिले पर तिरंगे के अपमान से नाराज बड़ी संख्या में युवाओं ने महाराणा प्रताप चौंक बराड़ा पर इकट्ठे हो कर दिल्ली लालकिले पर तिरंगे के अपमान और देशवासियों के स्वाभिमान से खिलवाड़ के साजिशकर्ता कथित किसान नेताओं और खालिस्तान का पुतला फूंककर खलिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। लालकिले पर तिरंगे के अपमान से युवाओं में भारी रोष है। युवाओं का कहना है कि किसानों की आड़ में घटिया और असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसा किया गया है। 

युवाओं की इस मामले में कांग्रेस से लेकर मौजूद केंद्र सरकार की मूकदर्शिता पर भी नाराजगी है।