गो तस्करों से हुई पुलिस मुठभेड़ में एक घायल बदमाश सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

 गो तस्करों से हुई पुलिस मुठभेड़ में एक घायल बदमाश सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार 

01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 04 कारतूस व गोवंश लदी ट्रक जिसमें 15 राशि गोवंश बरामद (थाना हथिगवां)



पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री दिनेश कुमार द्विवेद्वी व क्षेत्राधिकारी कुण्डा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष हथिगवां उ0नि0 श्री उदय त्रिपाठी मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र हथिगवां के खिदिरपुर में चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान गोवध तस्करों द्वारा तस्करी कर, एक ट्रक नं0 बीआर 02 जीए 6085 पर गोवंशों को लादकर ले जाते समय रोकने का प्रयास किया गया। इस पर उक्त ट्रक चालक, पुलिस की गाड़ी मे टक्कर मारकर पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा उक्त ट्रक का पीछा किया गया तो उक्त बदमाश लाल गोपालगंज के पास ट्रक छोड़कर भागने लगे। भाग रहे बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस टीम पर शुकुलपुर नाला के पास बदमाशों द्वारा जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ किये गये जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने वाला बदमाश, आफान पुत्र हबीबुद्दीन निवासी असरौली थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज (ट्रक चालक) घायल हो गया, गोली बदमाश के बाये पैर में लगी तथा उसके दोे अन्य साथी 01. शकील पुत्र सलीम निवासी असरौली थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज 02. इकबाल पुत्र अनवार निवासी ईटा चैराहा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। घायल बदमाश आफान पुत्र हबीबुद्दीन के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस तथा मौके से 01 अदद गोवंश लदी ट्रक जिसमें 15 राशि गोवंश बरामद हुआ है। घायल बदमाश को ईलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया है। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 10/2021 धारा 307 भादवि, 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशू क्रूरता अधिनिमय व धारा 7 सीएलए एक्ट का अभियोग उक्त तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध तथा मु0अ0सं0- 11/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का भी अभियोग अभियुक्त आफान उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-


01 आफान पुत्र हबीबुद्दीन निवासी असरौली थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज।

02 शकील पुत्र सलीम निवासी असरौली थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज।

03 इकबाल पुत्र अनवार निवासी ईटा चौराहा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद।


बरामदगी-


01 01 अदद तमन्चा 315 बोर।

02 01 अदद खोखा कारतूस व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।

03 01 अदद ट्रक नं0 बीआर 02 जीए 6085।

04 15 राशि गोवंश।


पुलिस टीम-


थानाध्यक्ष श्री उदय त्रिपाठी मय हमराह थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र