पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के मंशा अनुरूप जन जागरूकता अभियान "जागृति" अंतर्गत ग्राम कृष्ण नगर में पुलिस चौकी गणेश मोड़ द्वारा लगाया गया चौपाल एवं महिला व बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के साथ-साथ अन्य अपराधों के बारे में दी गई जानकारी....
नवनीत पांडेय जिला ब्यूरो बलरामपुर रामानुजगंज
बलरामपुर:-आर पी साय (भापुसे) पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज एवं रामकृष्ण साहू (भापुसे), पुलिस अधीक्षक, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा महिलाओं एवं नाबालिक बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान "जागृति" अंतर्गत लोगों को आवश्यक समझाइश देने हेतु निर्देश दिया गया है, जिसके परिपालन में प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 08 जनवरी 2021 को चौकी गणेश मोड़ पुलिस द्वारा ग्राम कृष्ण नगर में जाकर चौपाल लगाया गया।
चौपाल में काफी संख्या में नाबालिग बच्चियां, महिलाएं एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे। उपस्थित ग्रामीण जनों को महिलाओं एवं नाबालिक बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों के संबंध में विस्तार से समझाया गया तथा ऐसे अपराधियों से सजग रहने आगाह किया गया। साथ ही उपस्थित नाबालिक बच्चियों को लैंगिक अपराध एवं गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई।