लाला लाजपत राय ग्राम सभा ने मनाया गणतंत्र दिवस
लाला लाजपत राय ग्राम सभा ने मनाया गणतंत्र दिवस
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। आज देश के 72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में लाला लाजपत राय वरिष्ठ नागरिक सभा की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर
बराड़ा नगरपालिका की चेयरपर्सन श्रीमती रिचा पाहवा मुख्य अतिथि रही जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी हन्नी पाहवा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ तिरंगा फहराकर किया गया व भारत माता को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती रिचा पाहवा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हम सब भारत वासियों के लिए गर्व का दिन है। हमें अपने देश के इतिहास से प्रेरणा लेकर सुखद भविष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए और हमें अपने अधिकारों का प्रयोग देश सेवा और जनहित में करना चाहिए। उन्होंने देश की युवा पीढ़ी को नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर लाला लाजपत राय वरिष्ठ नागरिक सभा के अध्यक्ष बलवंत राय मेहता ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया व मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मेरीगोल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सभा के सदस्य राजकुमार सांगवान, संतोष  महिला पार्षद ,अंजू देवी व सीमा रानी , रामचंद्र गुप्ता, मनजीत सिंह, अजीत सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
Popular posts
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र