रिपोर्टर -अनमोल एक्का जिला-बलरामपुर/रामानुजगंज
कुसमी सचिव संघ एवं कुसमी रोजगार सहायक संघ द्वारा दुर्गा चौक कुसमी के सामुदायिक भवन मे अपनी अपनी मांगो को दोनों अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हुए है सचिव संघ कुसमी द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग 2 वर्ष की प्रवीक्षा अवधी समाप्त होने के बाद सभी सचिव को शासकीयकरण करने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर 12 दिन से बैठे हुए है अभी तक शासन द्वारा किसी भी प्रकार का लिखित रूप से आदेश इनकी मांग के प्रति नही करने से सभी सचिवो के द्वारा शासन के प्रति काफ़ी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वही रोजगार सहायक संघ द्वारा भी अपनी 3 सूत्रीय लंबित मांगो को लेकर 30/12/20 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए है जिससे जनपद पंचायत कुसमी सहित पुरे प्रदेश का काम काज ठप हो गया है देखना यह है की कितना जल्द छत्तीसगढ़ सरकार सचिव एवं रोजगार सहायको की मांग पर विचार करते हुए इनकी मांग को पूरा करती है क्योंकि सचिव एवं रोजगार सहायक के पुरे प्रदेश मे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने से पंचायतो मे हो रहे विकास कार्य काफ़ी प्रभावित हो रहे है सचिव संघ कुसमी द्वारा धरना में कुसमी सचिव संघ के अध्यक्ष फुलेशवर तिर्की, शिव राम,उपाध्यक्ष स्वाति तिग्गा, सचिव संजय पैकरा, संरक्षक सूरजमल सोनी, कोषाध्यक्ष बी के गुप्ता ,मिडिया प्रभारी शिवधारी राम, सहित सभी ग्राम पंचायत के सचिव उपस्थित थे वही रोजगार सहायक संघ अध्यक्ष रामचंद्र राम, उपाध्यक्ष श्रीमती पुण्यवती, सचिव उमेश कुजूर, श्रीमती कांता, बबलू यादव, संजय पैकरा,कोषाध्यक्ष विकाश जायसवाल, मिडिया प्रभारी अभिषेक कुमार साहू सहित सभी ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक हड़ताल मे उपस्थित है।