चमोली उत्तराखंड नगर में आवारा मवेशियो की बड़ी संख्या,खुले आसमान में रात काटने को मजबूर:
केशर सिंह नेगी
नगर पंचायत थराली में आवारा पशुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है है। कुछ समय पूर्व नगर पंचायत ने पशुओ को कोई आवारा न छोड़ने के लिए कहा था , छः महिने करीब पशुओं को आवारा छोड़ना लोगों ने बंद रखा,लेकिन फिर से पशुओं को आवारा छोड़ना शुरू कर दिया है। जिस वजह लोगों की परेशानी बड़ रही है, ये पशु कभी किसी के कीचन गार्डन में तो कभी लोगों के फसल वाले खेतों में घुसकर नुकसान पहुंचाते है,और रात्रि में दुकानों व घरो तथा खुले आसमान के नीचे रेन बसेरा करते है इस प्रकार की कड़ाके की ठंड में रात काटने को मजबूर है, इस अव्यवस्था से स्थानीय निवासी खासे परेशान है। वहीं नगर पंचायत थराली में अभी कुछ गौ भक्तो द्वारा एक टीन सेड तो बना रखा है पर इनके चारे की कोई व्यवस्था न होने के कारण ये पशु इधर उधर भटकने को मजबूर है वही नेल ढालू के सरपंच महीपाल सिंह रावत द्वारा एक ट्रोला चारा पती ले कर थराली पहुंचे और अपने हाथो से जानबरो को खिलाया जिससे स्थानीय लोगो ने महीपाल रावत की भूरी भूरी प्रसंसा की
इस अवसर पार सरपच रावत मे लोगो से अपील की लोग जानबरो को उसके दूध पीने के बाद न छोड़े, इससे पूर्व भी रावत कई सामाजिक कार्य कर चुके है जंगलो मे वृक्षारोपण जल संचय बनो को आग से बचाने पर मुख्य वन सरक्षक द्वारा भी समानित किया जा चूका है