जनपद पंचायत पवई परिसर में आज शनिवार को किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के तहत किसान सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का लाइव प्रसारण उपस्थित सभी लोगों को दिखाया गया साथ ही मध्य प्रदेश के 20लाख किसानों के खातों में 400 करोड रुपए की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की गई इस कार्यक्रम में एसडीएम रचना शर्मा, तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी, सीईओ प्रसन्न चक्रवर्ती , सीएमओ हरिबल्लभ शर्मा , मंडल अध्यक्ष मधु गुलाब सोनी , पुष्पेंद्र लटौरिया , भवानी पटेल , विजय श्रीवास्तव ,कान्हू राजा , विष्णु मिश्रा , जमुना खटीक , अरुण नगायच , मुकुन्दी चौरसिया , आरपी बागरी , अभिषेक नामदेव सहित गणमान्य नागरिक प्रबुद्ध जन किसान एवं समस्त खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
जनपद पंचायत पवई में संपन्न हुआ किसान सम्मान कार्यक्रम