होशंगाबाद
घाट सौंदर्यीकरण के नाम पर ब्राह्मणों को गंदगी भरे स्थान पर जगह देने का लगाया आरोप।
ब्राह्मणों के मुताबिक नपा ने उनके साथ किया दोगला व्यवहार।
ब्राह्मणों ने दुकानदारों को नहीं हटाने पर जताई नाराजगी।
एकत्रित होकर ब्राह्मण पहुंचे जनसुनवाई में।
मामले का पक्ष जानने पहुंचे मीडिया कर्मियों के साथ नगर पालिका सीएमओ का अभद्र व्यवहार कहा- एसडीएम से बात कर लें नहीं तो जो छापना है वह छाप दें।
पहले भी मीडिया कर्मी से खड़ी भाषा में बात करने को लेकर चर्चा में रह चुकी है सीएमओ माधुरी शर्मा।
कलेक्टर ने भी बस स्टैंड के निरीक्षण के दौरान नपा सीएमओ को दी थी हिदायत।
होशंगाबाद से योगेश सिंह राजपूत की रिपोर्ट