भा कि यू के कार्यकर्ताओं ने किसानों के सम्मान एवं विकास कार्य के लिए ब्लॉक एका में जिला अधिकारी के नाम दिया ज्ञापन
जसराना क्षेत्र के एका ब्लॉक में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ डीपी ठाकुर एवं भा कि यू कार्यकर्ताओं ने किसानों के सम्मान हेतु ग्राम पंचायत नगला गोकुल और मकरंदपुर के विकास कार्य की जांच के लिए दिया जिला अधिकारी महोदय के नाम ब्लॉक एका में ज्ञापन ब्लॉक में एसआई को ज्ञापन दिया जिसमें क्षेत्रीय समस्याएं नगला गोकुल फरीदा मैं काफी दिनों से जलभराव के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसकी समस्या फिर अन्य अधिकारियों की संज्ञान में होते हुए भी कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है भारतीय किसान यूनियन के माध्यम से फरीदा के कुछ लोगों ने ब्लॉक में ज्ञापन द्वारा समस्या को रखा है जिस पर ग्राम पंचायत गोकुल गौशाला एवं नाली और खरंजा से संबंधित शिकायतें रखी गई हैं ग्राम पंचायत मकरंदपुर में भी कोई भी विकास कार्य नहीं है इन पंचायतों की जांच हेतु भारतीय किसान यूनियन के कार्यकारिणी लोग टीटू यादव महामंत्री उदय प्रताप यादव प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह डीपी ठाकुर प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश सुरेंद्र सिंह बघेल नगला गोकुल अरविंद्र सिंह रामप्रकाश जितेंद्र हरि ओम कश्यप आदि
रिपोर्ट कैलाश राजपूत