बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
ठेका मजदूर संघ सारनी का गठन 17 अगस्त 2017 को किया गया। विगत 3 वर्षों से अधिक सारनी क्षेत्र में कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों की समस्याओं पर संगठन कार्य कर रहा हैं। इन तीन वर्षों से अधिक समय में श्रमिकों के तीन सम्मेलन किए गए और 165 दिवस तक रोजगार को लेकर जन जागरण अभियान भी चलाया गया। श्रमिकों एवं आम जनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर भी संगठन द्वारा अभियान चलाया गया। ठेका श्रमिको की छोटी-बड़ी समस्याओं पर निरंतर संगठन कार्य करता रहा है।यह श्रमिकों का गैर राजनीतिक संगठन है। 5 जनवरी मंगलवार को पावर इजिनियर्स एण्ड एम्प्लाइज एसोसिएशन के क्षेत्रीय कार्यालय में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसकी विधिवत घोषणा संगठन के संरक्षक सुनील सरियाम द्वारा की गई जिसमें प्रफुल्ल मोहबे (अध्यक्ष )दिनेश यादव, कोमल राजपूत (उपाध्यक्ष ) दीपक भुमरकर (महामंत्री )उपेंद्र मालवी (सचिव) आबिद खान(सहसचिव) दीपक साहू (संगठन मंत्री) सियाराम यादव (कोषाध्यक्ष)रामभरोस वर्मा (सहकोषाध्यक्ष) गुलाम जुलानी प्रकाश धाडसे(प्रचार सचिव) जावेद खान सहप्रचार सचिव बनाए गए आज सभी श्रमिक साथियों ने सभी पदाधिकारियों को गेट नंबर 7 पर फूल माला से स्वागत कर सभी को मिठाई खिलाकर अपने नए अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों को सभी श्रमिक साथियों ने बधाई एवं मिठाई खिलाई गई इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश नामदेव भारतीय मजदूर संघ जिला सह मंत्री उपस्थित रहें ।