जिला कलक्टर की गडरारोड़ में निर्धारित रात्री चौपाल स्थगित

 जिला कलक्टर की गडरारोड़ में निर्धारित रात्री चौपाल स्थगित



गिड़ा बाड़मेर से वागाराम मेधवाल की रिपोर्ट 


बाड़मेर, 21 जनवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार 22 जनवरी को ग्राम पंचायत गडरारोड़ में आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल एवं निरीक्षण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित किए गए है।

जिला कलक्टर मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार 22 जनवरी को ग्राम पंचायत गडरारोड़ में निर्धारित रात्री चौपाल तथा उपखण्ड कार्यालय गडरारोड़, तहसील कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय गडरारोड़ एवं पुलिस थाना गडरारोड़ का निरीक्षण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है।