बकाया राजस्व वसूली में तेजी लाएं - कमिश्नर श्री श्रीवास्तव

 बकाया राजस्व वसूली में तेजी लाएं - कमिश्नर श्री श्रीवास्तव



होशंगाबाद, कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने शनिवार 23 जनवरी को आबकारीपंजीयक एवं मुद्रांकविद्युत एवं जलसंसाधन विभाग की राजस्व वसूली की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। कमिश्नर ने उक्त सभी विभागों के संभागीय एवं जिला अधिकारियों को लंबित बकाया राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए।बैठक में उप आयुक्त श्रीमती अंजलि जोसेफ सहित उक्त विभागों के संभागीय एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

बड़े बकायदारो को चिन्हित कर वसूली की कार्यवाही की जाए

      कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने विद्युत विभागजल संसाधन पंजीयक सहित अन्य विभागों को बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर वसूली की कार्रवाई तेजी से करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने तीनों जिले के जिला पंजीयक को निर्देशित किया कि वे पुरानी संपत्तियों को चिन्हित करें तथा आरआरआरसी जारी कर बकाया राजस्व वसूली की कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित कराएं।यह सुनिश्चित करें कि रजिस्ट्री कराने के लिए आने वाले आवेदकों से पूर्व में बकाया राशि जमा करवाने के बाद ही रजिस्ट्री की जाए।

अवैध शराब के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए

      कमिश्नर ने संभाग के तीनों जिले में अवैध शराब विक्रय निर्माण एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश तीनों जिले के जिला आबकारी अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी बैतूल को सख्त निर्देश दिया कि वे बैतूल के ऐसे गांव जहां अवैध शराब की समस्या अधिक है वहां पर कड़ी कार्रवाई  1 सप्ताह के भीतर करने एवं रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

बन्द नल जल योजनाओं को तत्काल चालू करवाएं

      कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने तीनों जिले के जिला पंचायत सीईओ एवं  महाप्रबंधक एमपीईबी को निर्देशित किया कि कोई भी नल जल योजना विद्युत सप्लाई बाधित होने के कारण बन्द ना हो यह सुनिश्चित करें।  ऐसी बंद नल जल योजनाओं को तत्काल चालू करवाया जाए। कमिश्नर ने तीनों जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देश दिए की शासन के निर्देशानुसार विद्युत विभाग को नल जल योजनाओं के भुगतान की कार्यवाही तेजी से की जाए।कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने सभी उप महाप्रबंधक एमपीईबी के स्तर पर  बकाया वसूली के साथ साथ लंबित प्रकरणों की नियमित समीक्षा करने तथा कार्यालय आयुक्त को साप्ताहिक रिपोर्ट देने के निर्देश तीनों जिले के महाप्रबंधक एमपीईबी को दिए।

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संचालित वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर टैक्स वसूला जाए

      कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने तीनों जिले के जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि  ग्राम पंचायत स्तर पर वाणिज्यिक प्रतिष्ठान जैसे कॉलेजहाई स्कूल ,नर्सिंग कॉलेज एवं  अन्य वाणिज्यिक उद्देश्य से संचालित हो रहे भवनों की लिस्टिंग कर उनसे नियमानुसार प्रॉपर्टी टैक्स वसूली कार्रवाई की जाए ताकि शासन के राजस्व आय में वृद्धि हो सके।कमिश्नर ने सहायक  संचालक नगरीय प्रशासन को भी  निर्देशित किया है कि वे  शहरी क्षेत्रों में संचालित ऐसे वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर कर वसूली की कार्रवाई करें एवं इसकी नियमित समीक्षा की जाए।