ल़डकियों से छेड़छाड़ मज़ाक नहीं अपराध है - डीएसपी अर्चना अहीर

 ल़डकियों से छेड़छाड़ मज़ाक नहीं अपराध है - डीएसपी अर्चना अहीर


सीहोर। मध्यप्रदेश पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे महिला सुरक्षा जागरुकता अभियान "सम्मान" के अन्तर्गत जिला सीहोर पुलिस और नेहरू युवा केंद्र संगठन सीहोर के सम्मिलित तत्वाधान में ग्राम जहांगीरपुरा में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया,

जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, महिला अपराध शाखा डीएसपी अर्चना अहीर, सब इंस्पेक्टर प्राची यादव और जिला युवा समन्वयक निक्की राठौर आदि ने महिला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए निरंतर होने वाले अपराधों के बारे में जागरूक किया। कॉमनवेल्थ व रासेयो राज्य पुरस्कार प्राप्त उमेश पंसारी ने सोशल मीडिया के सावधानी से प्रयोग की जानकारी दी व अपने दल के साथ महिला और बालिका सुरक्षा विषयक नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया। नाटक में स्वयंसेवक निहारिका गुप्ता, शिवानी प्रजापति, मंजू मेवाड़ा, आशीष, रेणुका परमार, विनीता शर्मा, बलराम बकोदिया, पूजा सेन, अंजली राय, ओमप्रकाश मालवीय आदि ने जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान कैच द रैन के पोस्टर का विमोचन कर जल संग्रहण की अपील की गई।