राज्यसभा सांसद माननीय श्री रामविचार नेताम जी ने बलरामपुर में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कर प्रदेश कि कांग्रेस सरकार जमकर लताड़ा.
राज्यसभा सांसद माननीय श्री रामविचार नेताम जी ने बलरामपुर में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कर प्रदेश कि कांग्रेस सरकार जमकर लताड़ा.


*10 हजार किसानों के साथ रैली करते हुए बैलगाड़ी में बैठकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, धान खरीदी में व्यापक अनियमितता को दुरुस्त करने का किया मांग
*बलरामपुर
                   प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के साथ लगातार किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदेश भाजपा के आह्वान पर आज जिला मुख्यालय बलरामपुर कि बुधवारी बाजार में राज्यसभा सांसद माननीय श्री रामविचार नेताम जी ने 10 हजार किसानों के साथ  जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कर तीन किलोमीटर लंबी रैली करते हुए राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया,
              गौरतलब है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा धान खरीदी के नाम पर किसानों के साथ तरह तरह का अत्याचार किया जा रहा है, सर्वप्रथम गिरदावली के नाम से किसानों के रकबे में आपार कटौती कि गई, कई किसानों का पंजीयन ही शून्य कर दिया गया, धान खरीदी में तौल के समय 40.7 किलोग्राम के स्थान पर 41.7 किलोग्राम धान लिया जा रहा है, तत्पश्चात सरकार मंडियों में बारदाना की पूर्ति नहीं कर रहा है जिसके कारण किसान बाजार से 40 रु में बारदाना खरीदकर ला रहा है और उसी बारदाना में सरकार धान खरीद रही है, और जब धान तौल हो भी जाती है तो खरीदी के बाद भुगतान भी नहीं किया जा रहा है, अर्थात किसान जब मंडी में धान लेकर जा रहा है तो पूरी तरीक़े से कूटकर ही वापस आता है, गिरदावली के समय रिश्वत दिया, धान भी प्रति बोरी 1 किलो ज्यादा दिया, 1 क्विंटल धान बेचने में 100 रु का बारदाना दिया, जब धान बेच लिया तो खाते में पैसा ही नहीं जा रहा है, गिने चुने किसानों का पैसा खाते में गया भी तो दलालों के चक्कर मे पड़कर 10 हजार में 1 हजार रु रिश्वत दिया, तब जाकर किसान को कुछ पैसा मिला, इस प्रकार कांग्रेस सरकार में धान खरीदी के नाम पर लूट मची हुई है, ऐसे विभिन्न मुद्दों को लेकर आज जिला मुख्यालय बलरामपुर में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था जिसमें वास्तविक किसान कि भेषभूषा में मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित हुए राज्यसभा सांसद माननीय श्री रामविचार नेताम जी ने उपस्थित लगभग 10 हजार किसानों को संबिधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार एक मुर्गे को कसाई कई बार काटता है ठीक उसी प्रकार प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक किसान को गिरदावली से लेकर धान बेचने और पैसे निकालने तक कई बार लूट रही है, आने वाले समय ऐसे कपटी सरकार को जवाब देने के लिए किसान तत्पर हैं, सभा के बाद माननीय श्री रामविचार नेताम जी के नेतृत्व में लगभग 10 हजार किसानों के साथ तीन किलोमीटर लंबी रैली करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम क्लेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया तथा धान खरीदी में व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग करते हुए ये चेतावनी दी गई कि यदि किसानों के साथ इसी प्रकार से दुर्व्यवहार जारी रही तो भारतीय जनता पार्टी इससे भी बड़ी आंदोलन करने को बाध्य हो

*सौरव कुमार चौबे कि रिपोर्ट*