गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन मेंं कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने ध्वजारोहण कर भव्य पुलिस परेड की सलामी ली,
मिशन शक्ति से महिलाओं में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन की भावना मजबूत हुई-कैबिनेट मंत्री मोती सिंह
------------------
प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2022 तक 30 लाख आवास निर्मित किये जायेगें-कैबिनेट मंत्री मोती सिंह
-----------------
देशभक्तों तथा अमर बलिदानियों ने जीवन भर संघर्ष कर जो स्वाधीनता हासिल की है वह अमूल्य है-कैबिनेट मंत्री मोती सिंह
-------------------
पुलिस लाइन के प्रांगण में 72वें गणतंत्र दिवस का आयोजन भव्य तरीके से मनाया गया जिसमें प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया एवं आयोजित भव्य पुलिस परेड की सलीम ली। उन्होने इस अवसर पुलिस बल, जनसामान्य एवं बच्चों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामना दी। कैबिनेट मंत्री जी ने इस अवसर पर कहा कि 26 जनवरी 1930 को रावी नदी के ऐतिहासिक तट पर हिन्दुस्तान के स्वातंत्र वीरों ने लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने का जो संकल्प लिया था वह 15 अगस्त 1947 को आजादी प्राप्त होने पर 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान के अंगीकरण के साथ ही पूर्ण हुआ। उन्होने कहा कि हमारे अगणित देशभक्तों तथा अमर बलिदानियों ने जीवन भर संघर्ष कर जो स्वाधीनता हासिल की है वह अमूल्य है और उसकी रक्षा का दायित्व हमारे ऊपर और नई पीढ़ी पर है। राजनैतिक स्वाधीनता के बाद आर्थिक स्वाधीनता तथा सामाजिक बराबरी के लिये भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया है।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने माननीय मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रशासन में जनसहभागिता, जनता की समस्याओं का निराकरण, जनजातियों के विकास, पर्यावरण सन्तुलन, मिशन रोजगार तथा उत्तर प्रदेश कामगार एवं श्रमिक आयोग का गठन, स्वास्थ्य सुविधा एवं सुरक्षा, उद्योगों का विकास, कौशल विकास, महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण एवं मिशन शक्ति, पुलिस सुधार, शहरी विकास, खिलाड़ियों का प्रोत्साहन, असहायों एवं वृद्धों के कल्याण, किसानों के लिये ऋणमोचन, किसानों को सम्मान निधि एवं सिंचाई हेतु मुफ्त पानी देते हुये उनकी आय दोगुनी करने तथा एक जिला एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) जैसे अनेक कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के सभी वर्गो, महिला, किसान-मजदूर-युवा एवं सभी धर्म एवं जाति को समान अवसर प्रदान कर सबका साथ सबका विकास के ध्येय वाक्य को चरितार्थ कर रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों को पूरे विश्व में पहचान मिली है-प्रयागराज में भव्य एवं दिव्य कुम्भ-2019 के सफल आयोजन से 49 दिनों तक चले कुम्भ में 25.56 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। पहली बार 72 देशों के राजदूतों ने अपने ध्वज स्थापित किये, 187 देशों के प्रतिनिधियों ने दिव्य एवं भव्य कुम्भ का वैभव देखा। सैनिटैशन को लेकर कुम्भ मेले का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड दर्ज हुआ। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी जी के प्रयासों से कुम्भ मेले को यूनेस्कों ने मानवता की अमूर्त धरोहर के रूप में मान्यता दी। सबको आवास देने में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2019-2020 तक 14.32 लाख आवास पूर्ण किये गये, वर्ष 20-21 के लिये 552042 आवास बनाये गये। उन्होने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2022 तक 30 लाख आवास निर्मित किये जायेगें। उन्होने कहा कि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक छत की सुविधा पहुॅचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत मुसहर 28295, वनटगिया वर्ग 4602, कुष्ठ रोग 2115 परिवारों को आवासीय सुविधा दी गई। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना मनरेगान्तर्गत दिसम्बर 2020 तक 9797.29 करोड़ रूपये व्यय करते हुये 3144.59 लाख मानव दिवस का रोजगार ग्रामीण, श्रमिक एवं महिलाओं को प्राप्त हुआ। कोविड-19 महामारी के लाकडाउन अवधि में भी मनरेगा योजनान्तर्गत नवम्बर 2020 तक 12.17 लाख प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिया गया।
उन्होने कहा कि आजीविका मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण गरीब परिवारों को स्वयं सहायता समूह तथा ग्राम संगठन बनाकर महिलाओं के सुरक्षा, स्वावल्मबन एवं स्वाभिमान दिलाने का कार्य किया गया है, उन्हें भिन्न-भिन्न आर्थिक गतिविधियों जोड़ा गया है। सखी योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों में वीसी सखी की पदस्थापना की गई है, महिलायें ही महिलाओं का नेतृत्व कर उन्हें आर्थिक गतिविधि से जोड़ने का कार्य कर रही है। खेलो इण्डिया के अन्तर्गत गांव के गरीब बच्चों के प्रशिक्षण हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें जनपद प्रतापगढ़ में 04 स्टेडियम बनवाये जा रह है। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिये कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत युवाओं को विभिन्न ट्रेडस में प्रशिक्षण देकर सेवायोजित किया गया। उत्तर प्रदेश देश में प्रथम राज्य है जहां सौर आधारित चर्खो के संचालन को मान्यता देते हुये अनुदान दिये गये। प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत युवाओं को अनुदान देकर सक्षम उद्यमी बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की प्रशासनिक सक्रियता एवं दूरदर्शिता से प्रदेश आवास योजना, गन्ना एवं दुग्ध उत्पादन, मत्स्य उत्पादन, ग्रामीण स्वच्छ शौचालय, तिलहन उत्पादन सहित सैकड़ों प्रतिमान में पूरेदेश में प्रथम स्थान पर है। अपराधमुक्त, अन्यायमुक्त एवं भयमुक्त वातावरण सृजित कर कानून का राज स्थापित करने के लिये राज्य सरकार कटिबद्ध है। प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ कर जनमानस में सुरक्षा की भावना पैदा करना और अपराधियों के अन्दर कानून के प्रति भय का वातावरण सृजित करना उ0प्र0 शासन की प्राथमिकता है। यही कारण है कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेश के मानक पर उ0प्र0 का देश में द्वितीय स्थान है। यही नही भारत सरकार द्वारा स्टार्ट आप रैकिंग के तहत उ0प्र0 एस्पायरिंग लीडर के रूप में सम्मानित किया गया है। आज समाज का हर वर्ग वर्तमान सरकार द्वारा लागू की गयी योजनाओं से समान रूप से लाभान्वित हो रहा है जिससे महात्मा गांधी के रामराज्य की कल्पना चरितार्थ हो रही है। उन्होने कहा कि मिशन शक्ति से महिलाओं में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन की भावना मजबूत हुई है।
कैबिनेट मंत्री जी ने मिशन शक्ति के तहत महिला टोली कमाण्डर तनु उपाध्याय, दूसरी टोली का नेतृत्व सरस्वती निगम, तीसरी टोली रजनी सिंह सहित अन्य टोलियों के नेतृत्व में महिला आरक्षियों की भव्य परेड का अवलोकन किया तथा परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया। उन्होने क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पाण्डेय को सराहनीय कार्य हेतु प्रशंसा पत्र तथा मनोज तिवारी इन्सपेक्टर को डीजीपी मेडल प्रदान किया। इसके अतिरिक्त सेरफत उल्ला बैण्ड कमाण्डर एवं 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, एन0सी0सी0, महिला हेल्प डेस्क, पुलिस रेडियो, फायर बिग्रेड, यातायात पुलिस, स्वाट टीम, गरूण वाहिनी दस्ता आदि परेड में शामिल दस्ते का नेतृत्व करने वाले उप निरीक्षकों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने चाइना बार्डर पर शहीद नायब सुबेदार सुधाकर सिंह के परिजनों को अंगवस्त्रम भेटकर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस आरक्षियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रगीत, एन्टी रोमिया तथा महिला हेल्प डेस्क कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी जिसकी सभी लोगों ने काफी प्रशंसा की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 06 महिला टोलियॉ ने परेड में भाग लिया जिन्होने आकर्षक एवं भव्य तरीके से प्रदर्शन किया जो प्रशंसा का केन्द्र बनी। पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना ने आरक्षियों को भारतीय गणतंत्र का संकल्प एवं यातायात के नियमों के पालन की शपथ दिलायी
पुलिस परेड के अवसर पर कार्यक्रमों का संचालन प्राचार्य श्याम सुन्दर शुक्ल ‘‘श्यामजी’’ ने किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक सदर राजकुमार पाल, विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, पूर्व विधायक वृजेश मिश्र ‘‘सौरभ’’, मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, मीडिया प्रभारी विनोद पाण्डेय सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारियो के अलावा नगर के सम्भ्रान्त नागरिकगण और समाजसेवीगण व मीडिया बन्धु सम्मिलित थे।