लेक्टर श्री सिंह ने किया जनसमस्याओं का निराकरण

 लेक्टर श्री सिंह ने किया जनसमस्याओं का निराकरण


कलेक्टर ने की अनुविभाग स्तरीय जनसुनवाई की ऑनलाइन मॉनिटरिंगशिकायतों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए

होशंगाबाद/   मंगलवर 12 जनवरी को जिला मुख्यालय सहित सभी अनुविभागों में जनसुनवाई आयोजित की गई।  कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में 51 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में आए आवेदकों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था की गई है जहां पर एक एक आवेदकों के पास जाकर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने उनकी शिकायतों को सुना और समस्याओं का निराकरण किया। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना एवं उनका त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।जनसुनवाई में ग्वालटोली होशंगाबाद निवासी ज्योति परदेसीलक्ष्मी मालवीयजमुना मालवीय ने गरीबी रेखा का कार्ड बनाए जाने के लिए आवेदन दिया। इसी तरह ग्राम खोजनपुर होशंगाबाद निवासी महेंद्र सिंह रघुवंशी ने क्षतिग्रस्त कच्चा मकान की राहत राशि दिलानेग्राम करपा तहसील बनखेड़ी निवासी  राकेश कुमार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सब्सिडी दिलाए जाने हेतु  तथा ग्राम जमारा तहसील पिपरिया निवासी जुगल किशोर ने भूमि का सीमांकन किए जाने हेतु आवेदन दिया।इसी प्रकार जनसुनवाई में जनसामान्य द्वारा अपनी समास्याओं के सम्बन्ध में आवेदन दिए गए। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को जनसुनवाई में आई शिकायतों का भी शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई कक्ष में अपर कलेक्टर श्री जी पी मालीडिप्टी कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

        कलेक्टर श्री सिंह द्वारा अनुविभाग स्तर पर आयोजित  जनसुनवाई की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मॉनिटरिंग की गई । उन्होंने सभी एसडीएम से जनसुनवाई में आए आवेदनों की जानकारी ली। साथ ही आवेदकों से चर्चा कर उनकी शिकायतों को सुना। कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं विकास खंड स्तरीय अधिकारियों को निराकरण योग्य आवेदनों को मौके पर ही निराकरण करने तथा शेष आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने रेवा सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री सिंह ने अनुविभाग होशंगाबाद अंतर्गत पुराने कलेक्ट्रेट भवन के रेवा सभाकक्ष आयोजित जनसुनवाई का निरीक्षण किया।उन्होंने जनसुनवाई में आए आवेदकों की शिकायतों को सुना एवं उनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। अनुविभाग होशंगाबाद मैं आयोजित जनसुनवाई में 57 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने आमजनों की समस्याओं का तत्परता से निराकरण के लिए अनुविभागीय जनसुनवाई को और अधिक प्रभावी एवं व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए।

सभी अनुविभागों में आयोजित हुई जनसुनवाई

जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार सभी अनुविभागों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की गई। जहां पर एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के विकासखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई में आए आवेदकों की शिकायतों को सुना और उनका निराकरण किया गया।

Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र