अधूरे निर्माण कार्य एवं प्रधानमंत्री आवास योजना मे भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर की शिकायत

 अधूरे निर्माण कार्य एवं प्रधानमंत्री आवास योजना मे भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर की शिकायत



कन्नौद सरकार विकास के लाख दावे करे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयान करती है ग्रामीणों आज भी कच्चे मकान झोपड़ी में रहने को मजबूर ऐसा ही मामला जनपद पंचायत कन्नौद की ग्राम पंचायत बामणी खुर्द के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित शिकायत के माध्यम से अवगत कराया

ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच एवं सचिव  एवं रोजगार सहायक दुर्गेश द्वारा हितग्राही से योजना के लाभ के बदले पैसों की मांग की जाती है

1 नाली निर्माण की (२) प्राथमिक विद्यालय रिपेयरिंग(3) सीसी रोड बांमणी से किलोदा मार्ग निर्मल नीर कुआं एवं पटेल के घर से पंचायत का सीसी रोड की राशि अरहन कर ली गई है लेकिन निर्माण कार्य  नही हुआ

ग्रामीणों सेतान खाँ पीरु खाँआजाद खाँ इंदर बाई राधेश्याम केदार द्वारा ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की  जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की


कन्नौद श्रीकांत पुरोहीत की रिपोर्ट