अतिक्रमण पर प्रशासन का चला पीला पंजा ध्वस्त किया अवैध निर्माण

 अतिक्रमण पर प्रशासन का चला पीला पंजा ध्वस्त किया अवैध निर्माण



वागाराम मेधवाल 


परेऊ @बाड़मेर  पंचायत समिति गिड़ा  के  ग्राम पंचायत परेऊ में आवासीय मोहल्ले  को अतिक्रमण से मुक्त कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने अभियान चला कार्रवाई की।


जिससे अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मच गई। प्रशासन की टीम ने मोहल्ले में घर के आगे अवैध पक्के निर्माण कर अवैध कब्जा कर रखा था इज्जत से मोहल्ले वासियों को रास्ते में आने जाने मैं कई प्रकार की समस्या हो रही थी जिसके चलते ग्राम पंचायत ने अवैध अतिक्रमण को लेकर नोटिस दिए थे फिर भी मोहल्ले में अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

ग्राम पंचायत ने उपखंड कार्यालय बायतु को अवैध निर्माण को हटाने के लिए कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर उपखंड अधिकारी ने प्रशासन को निर्देशित करते हुए टीम बनाकर अवैध निर्माण को वह आम रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए गिड़ा तहसीलदार शिवजी राम बावरी  की मौजूदगी में पुलिस प्रशासन के द्वारा आज गुरुवार को पुलिस थाना गिड़ा  सहित  अन्य पुलिस थाना की पुलिस जाब्ता सहित गिड़ा थाना अधिकारी हुकमाराम ने आम रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को मोहल्ले से हटाते हुए जेसीबी की मदद से पके अवैध निर्माण को हटाया प्रशासन ने सोनियो का वास वह प्रजापत मोहल्ले में आम रास्ते पर  दोनों तरफ पत्थर व पाटिया का अतिक्रमण कर रखा था जिसको चिन्हित कर प्रशासन के द्वारा जेसीबी व ट्रैक्टरों से अतिक्रमण हटाकर आम रास्ते को खुलवाया कर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। ग्राम पंचायत परेऊ में हो रहे अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने अतिक्रमण न हटाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का  गिड़ा तहसीलदार ने निर्देश दिए। 


 ये रहे मौजूद   तहसीलदार शिवजी राम बावरी, गिड़ा पुलिस थाना अधिकारी हुकमाराम भील परेऊ ग्राम विकास अधिकारी मीना चौधरी,परेऊ हल्का पटवारी  हरिराम रणवा वह अन्य थानो का      पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।