शिकोहाबाद के गाव नगला हैंडल में महिला की गला रेत के की गई हत्या मामला फ़िरोज़ाबाद के थाना शिकोहाबाद का है महिला की गला रेत के की गई हत्या जिसमें साजिश का खुलासा नहीं हो पाया है मौके पर पहुचीं सीओ और एसएचओ टीम ने मामले की जांच की और मृतक के परिवार वालों को हत्यारों को जल्द ही पकड़ने का आश्वासन दिया मृतक के पति ने बताया देर रात डयूटी से लौट कर आया तो महिला जमीन पर पड़ी थी घर से कुछ सामान जाने की बात कही
रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ फरीदी शिकोहाबाद