परेऊ बाड़मेर से वागाराम मेधवाल की रिपोर्ट
*बाड़मेर* भ्र्ष्टाचारविभाग जोधपुर ने बाड़मेर जिले के जोधपुर
विद्युत् वितरण निगम खंड कार्यालय सिवाना के पादरू गांव में कार्यवाही
करते हुए कनिष्ठ अभियंता के लिए बीस हजार की रिश्वत लेते दलाल को रंगें
हाथों गिरफ्तार किया ,जोधपुर ब्यूरो के उप महानिरीक्षक डॉ विष्णुकांत
शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने
कार्यवाही करते हुए सिवाना डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र सैनी के
लिए बीस हजार रिश्वत राशि लेते हुए दलाल नारायण पादरू रंगें हाथों
गिरफ्तार किया ,जबकि कनिष्ठ अभियंता को कार्यवाही की भनक लगते ही मौके से
फरार हो गया ,सूत्रानुसार परिवादी गणपत सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह जाती
राजपूत निवासी खलवाड़ा का नाडा ने शिकायत की थी की उनके कृषि फार्म पर
बिजली का बिल ज्यादा आने तथा अवैध रूप से शक्ति बूस्टर चलने की एवज में
बीस हजार की रिश्वत की मांग की थी,नहीं देने पर बूस्टर नहीं होने के
बावजूद झूठे मुकदमे और विभागीय कार्यवाही की धमकी दी थी ,जिसकी शिकायत
ब्यूरो में की ,जिसका सत्यापन करवाकर तय समयनुसार कार्यवाही को अंजाम
दिया पर कार्यवाही की भनक कनिष्ठ अभियंता को लगने पर मौके से फरार हो गया
,कनिष्ठ अभियंता की तलाश के स्थानीय पुलिस की मदद ली जा रही हे उसे
तलाशा जा रहा हैं ,