ऐसे किसान जिनके खसरे में आधार लिंक नहीं है, उनका पोर्टल पर नहीं हो सकेगा पंजीयन

 

ऐसे किसान जिनके खसरे में आधार लिंक नहीं है, उनका पोर्टल पर नहीं हो सकेगा पंजीयन
कृषक अपने क्षेत्र के पटवारी से सम्‍पर्क कर खसरे से आधार लिंक कराने की कार्यवाही पूर्ण करावे


हरदा | 

    जिला आपूर्ति अधिकारी हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 अंतर्गत समर्थन मूल्य पर किसानों से उपज का क्रय किये जाने हेतु 25 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 के मध्य किसान पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष किसान पंजीयन हेतु किसान के खसरे से आधार लिंक होना अनिवार्य किया गया है, तथा ऐसे किसान जिनके खसरे में आधार लिंक नहीं है, उनका पंजीयन पोर्टल पर नहीं हो सकेगा।
      उन्‍होने कृषकों से अनुरोध किया है कि ऐसे समस्त किसान बंधु जिनके खसरे से आधार नंबर लिंक नहीं है, वे अपने क्षेत्र के पटवारी से संपर्क कर खसरे से आधार लिंक करानें की कार्यवाही अति शीघ्र पूर्ण करा लेवें, जिससे उपार्जन हेतु पंजीयन समय-सीमा में सुविधापूर्वक पूर्ण हो सके