हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाने वाली वेब सीरीज "तांडव" को अमेजन ने नहीं हटाया तो अमेज़न ऑनलाइन शॉपिंग का करेंगे बहिष्कार
सोशल मीडिया पर चलाया बायकॉट अमेजन
होशंगाबाद। अमेज़न प्राइम वीडियो पर चल रही वेब सीरीज़ "तांडव" को यदि अमेजन ने ओटीटी प्लेटफ़ार्म से नहीं हटाया तो हम अपने मोबाइल पर डाउनलोड अमेजन प्राइम एप्प को हटाने का कार्य काटेंगे यह बात भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष परदेशी ने जारी बयान में कही। मनीष परदेशी ने बताया कि वेब सीरीज़ "तांडव" में खुले आम हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया गया है जो की निंदनीय है। इसके लिए हम सोशल मीडिया पर बायकॉट अमेजन अभियान चलाकर इस एप्प को युवाओं के मोबाइल से हटवा रहे है।इस दौरान अमेज़न को चेतावनी भी दी है कि अगर तत्काल उसने अपने ओटीटी प्लेटफ़ार्म से "तांडव" को नहीं हटाया तो अमेज़न ऑनलाइन शॉपिंग का भी बहिष्कार किया जाएगा।