सिरसागंज की सब्जी मंडी में लगी भयंकर आग मामला जिला फिरोजाबद के नगर सिरसागंज का है तकरीबन रात 11 बजे लगी आग आस पास के लोगों ने आग को भुजाने का किया प्रयास मौके पर पहुंची दमकल पहुंची तब जाके आग पे काबू पाया गया आग लगने का कारण मोमबत्ती और आस पास के अलाव इकट्ठा होने का बताया जा रहा है
रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ फरीदी शिकोहाबाद