मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत लगातार प्रभावी कार्यवाही की जाए
फसल बीमा योजना के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें
समय सीमा की बैठक आयोजित
होशंगाबाद। मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत लगातार प्रभावी कार्यवाही की जाए। फसल बीमा योजना के लंबित प्रकरणों का बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र निराकरण करें। चिटफंड कंपनियों से सम्बन्धित आमजन की शिकायतों के सम्बन्ध में अनुविभाग स्तर पर शिविर आयोजित किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक में सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी व संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन, परिवहन एवं भुगतान की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश सभी एसडीएम एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी एसडीएम एवं जिला खनिज अधिकारी को निर्देशित किया कि अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
अनुविभागीय स्तर पर होगी प्रभावी जनसुनवाई,
जनसुनवाई के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला मुख्यालय सहित सभी अनुविभागीय स्तर पर भी जनसुनवाईआयोजित की जाएगी। अनुविभागीय स्तरीय जनसुनवाई एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित होगी। जिसमे सम्बन्धित सीएमओ, जनपद सीईओ सहित सभी विभागों के विकासखंड अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आमजनों की शिकायतों का उनके निवास स्थान के पास ही निराकरण हो सके, उन्हें परेशानी ना हो इसलिए अनुविभागीय स्तर पर जनसुनवाई का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाए। कलेक्टर ने निर्देशित किया अनुविभाग स्तर पर जिन विभागों की शिकायत ज्यादा आएगी, उस विभाग का जिला अधिकारी संबंधित अनुविभागीय जन सुनवाई में उपस्थित रहेगा। अनुविभागीय जनसुनवाई के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर से ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी।
अन्न उत्सव कार्यक्रम एवं रोजगार मेले की समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें
कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार आयोजित होने वाले अन्न उत्सव कार्यक्रम एवं रोजगार मेले की समुचित व्यवस्थाएं प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनआरएलएम प्रबन्धक, महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र , श्रम अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी को रोजगार मेले के बेहतर क्रियान्वयन के लिए व्यवस्थित कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि होशंगाबाद नगर में 7 जनवरी को अन्न उत्सव एवं 20 जनवरी को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
अधिकारी पूरी तत्परता से काम करें
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जिला एवं विकास खंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे रूटीन गवर्नेंस के साथ शासन द्वारा निर्धारित एजेंडों पर तत्परता से काम करें। अधिकारी कड़ी मेहनत करें। विभागीय अमले को नियोजित कर हितग्राही मूलक योजनाओं एवं कार्यक्रमों का मैदानी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन किया जाए। उन्होने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने संबंधित अधिकारी विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने समाधान ऑनलाइन एवं सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकयतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण करने के निर्देश सभी जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरीयाम, अपर कलेक्टर श्री जी पी माली सहित सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ उपस्थित रहें।