भीमसेना ने बस स्टैंड पर स्थित बाबासाहेब की प्रतिमा का रंग-रोगन।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से भीम सेना के भीम सैनिकों को जैसे ही पता चला कि पाथाखेड़ा बस स्टैंड पर स्थित भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति का रंग एवं कुछ दरारे प्रतिमा में आ गई है।
जिसको तत्काल भीम सेना जिला सहा प्रभारी संतोष चौकीकर एवं भीम सेना ब्लॉक अध्यक्ष अमजद खान के नेतृत्व में भीम सेना सारणी की टीम ने विश्वरत्न डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा की पुटिंग एवं रंग रौनक तत्काल किया गया। भीम सेना के ब्लॉक अध्यक्ष अमजद खान ने बताया कि काउंसिल के द्वारा करीब 10-12 वर्ष पूर्व डॉक्टर बाबा साहब की प्रतिमा लगवाई गई थी जिसमें डब्ल्यूसीएल की एवं सारणी नगरपालिका की भी कहीं ना कहीं हमारे महापुरुषों के रखरखाव मे त्रुटि की है जो अनदेखी का शिकार हो रहे हैं। किंतु हमारे महापुरुष है सिंबल ऑफ नॉलेज भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब की प्रतिमा की देखरेख करने में भीम सेना सक्षम है। डॉक्टर बाबा साहेब की प्रतिमा का रंग रौगन करने के बाद भीम सेना के सभी कार्यकर्ताओ द्वारा बाबा साहब को पुष्पमाला एवं मोमबत्ती प्रज्वलित करके सभी ने बाबा साहब के प्रति सच्ची आस्था का परिचय दिया। भीम सेना जिंदाबाद के जयघोष के साथ में नारा लगाया। जिसमें भीम सेना जिला प्रभारी संतोष चौकीकर भीम सेना सारनी ब्लॉक अध्यक्ष अमजद खान भीमसेना ब्लॉक उपाध्यक्ष रमेश सातनकर भीम सेना के भीम सेनिक साहेबराव गुजरे ,मानिकराव सोनारे, अजमल, नारायण गाठे, रितेश कुशवाहा, अनिल पाटील, आदि लोगों के द्वारा कार्य किया गया।