डंफर ने घर में घुसकर के छः वर्षीय बालिका को रौंदा बालिका की घटनास्थल पर ही मौत
नेशनल हाईवे  59 aग्राम ननासा में खड़ीपुरा पर करीब  अंधगति से चल रहे डंफर ने घर में घुसकर के छः वर्षीय बालिका को रौंदा बालिका की घटनास्थल पर ही मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर ग्राम ननासा की खयड़ीपुरा पर कन्नौद की तरफ से जा रहे डंपर क्रमांक एमपी 09 एचजे 6496 के चालकने लापरवाही पूर्वक चलाकर घर में घुस गया दुर्घटना में किरण पिता मेहताब उम्र 6 वर्ष को रौंद दिया इससे बालिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गयाग्रामीणों के द्वारा नेशनल हाईवे पर सड़क के दोनों और जाम लग गया लोगो में काफी आक्रोश देखा गया हाईवे पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से आए दिन यह घटना ऐसी घटना होती रहती है गांव वालों ने स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की गई

कन्नौद श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट