ठंड बढ़ने के साथ ही नपा ने की चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था।

 ठंड बढ़ने के साथ ही नपा ने की चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था।



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


दो दिनों से क्षेत्र में ठंड बढ़ाने के कारण नगर पालिका ने 29 जनवरी की शाम को चौक चौराह पर अलाव हेतु लकड़ी की व्यवस्था की गई। जिससे लोगों को राहत  मिली है। अभी 2 दिनों से  शीत लहर चलने की वजह से क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ने के कारण मौसम में ठिठुरन पैदा हो गई है।  शाम होते ही चौंक चौराहों पर दुकानदार ठंड से बचने के लिए दुकान का कचरा, खड्डे जलाने को मजबूर थे। अलाव के लिए लकडी की मांग लोगों के द्वारा ठंड बढने के साथ ही की जा रही थी। जिसे देखते हुए नगर पालिका सारनी ने अलाव के लिए लकडी की व्यवस्था की है। वही नगर पालिका के द्वारा बस स्टैंड, प्रेम नगर चौक, मस्जिद चौक पुराना बाजार सहित कई चौक चौराहो पर अलाव जलाने हेतु लकड़ी दी गई। जिससे आम जनता में नपा के प्रति हर्ष व्याप्त है।