पत्थर का अवैध उत्खनन करने वालों पर की संयुक्त कार्रवाई
पत्थर का अवैध उत्खनन करने वालों पर की संयुक्त कार्रवाई 

अवैध उत्खनन के लगभग एक दर्जन प्रकरण दर्ज 

पवई तहसील अंतर्गत सिगडा एवं नारदपुर का भ्रमण कर अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व पवई ,तहसीलदार पवई पुलिस एवं खनिज विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ग्राम सिंगडा में खदान नंबर 39,43 ,44 ,116 ,116/1,116/2,108 एवं 25 में पत्थर का अवैध उत्खनन करने वाले उत्खनन कर्ता अरविंद यादव निवासीमगरपुरा, धर्मेंद्र सिंह निवासी शिकारपुरा ,चंद्र कुमार निवासी सिंगडा, मनोज मसुरहा निवासी टिकरिया संजू राजा निवासी शिकारपुरा भानु राजा निवासी पुरवा एवं सुरेंद्र सिंह निवासी  पहरूआ कटनी द्वारा क्षेत्र के बाहर अवैध उत्खनन करते हुए पाए जाने पर मध्य प्रदेश गौण खनिज अधिनियम 53(1 )के तहत कार्यवाही की एवं प्रकरण पंजीबद्ध किया इसके साथ ही ट्रक भी जप्त कर सुरेंद्र सिंह के नाम स्वीकृत उत्खनन फर्शी पत्थर के मुंशी की सुपुर्दगी में दिया गया अगर इसी तरह है प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्यवाही  होती रहेगी तो निश्चित ही पत्थर खदान माफियाओं पर लगाम लगेगी पूरे क्षेत्र में सैकड़ों अवैध पत्थर खदाने संचालित है
पवई से पुष्पलता पटेरिया की रिपोर्ट