एक अवैध देशी पिस्तोल सहित दो आरोपी करनाल पुलिस ने किये गिरफ्तार,
करनाल 07 जनवरी 2021 (संजय भाटिया) दिनांक 06.01.2021 को मुख्य सिपाही नरेंद्र स्पैशल डिटैक्टिव युनिट सीआईए-02 करनाल व उनकी सहयोगी टीम द्वारा दौराने गस्त पडताल एक आरोपी अनिल कुमार उर्फ नीला पुत्र सुभाष वासी गावं कैमला जिला करनाल को नजदीक अनाज मण्डी घरौंडा से शक के आधार पर काबू किया गया। जिसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तोल 12 बोर बरामद की गई। इस सबंधं में थाना घरौंडा में आरोपी उपरोक्त के खिलाफ दिनांक 06.01.2021 को धारा 25/54/59 शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तपतीश एएसआई सुरेश कुमार स्पैशल डिटैक्टिव युनिट सीआईए-02 करनाल को सौंपी गई। दौराने तपतीश आरोपी ने खुलासा किया कि उसने उपरोक्त अवैध हथियार अपनी सेफ्टी के लिय अपने ही गांव के एक व्यक्ति जसबीर पुत्र जिलेसिह से खरीदा था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा फौरी तौर पर कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 07.01.2021 को दूसरे आरोपी जसबीर को गांव कैमला रोड से गिरफतार किया गया । आरोपी जसबीर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि उसने यह हथियार शामली उ.प्र. के एक ढाबे से किसी अज्ञात व्यक्ति से खरीदा था। जांच में यह भी तथ्य सामने आये कि आरोपी अनिल के खिलाफ पहले भी एक मामला थाना घरौंडा में लडाई-झगडा व एससी/एसटी एक्ट का दर्ज रजिस्टर है। जिसमें आरोपी जमानत पर बाहर था। आरोपियों को आज पेश अदालत कर जेल भेजा गया।