भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति न्यास कृषि विज्ञान केंद्र उद्यानिकी फसलों के लिए किसानों को एक माडल है
उन्नत तकनीक से छोटे किसान बड़ी तरक्की कर सकते हैं - उद्यानिकी स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री श्री कुशवाह
होशंगाबाद उद्यानिकी ,खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी विकास मंत्री विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने आज होशंगाबाद जिले के गोविंदनगर बनखेड़ी पहुंचकर भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति न्यास कृषि विज्ञान केंद्र में श्री भाऊ साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किए । उन्होंने कहा कि भाऊ साहब भुस्कुटे जी ने किसानों को उन्नत तकनीक अपनाकर उन्नति का रास्ता बताया है । खेती और ग्रामीण विकास का एक मॉडल दिया है। हम आज इस माडल को अपनाकर उन्नति के पथ पर आगे बढ़ सकते हैं ।किसानों की जिंदगी खुशहाल बना सकते हैं।
भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति न्यास कृषि विज्ञान केंद्र में फसलों को पैदा करने के तरीके और तकनीक के साथ ही उद्यानकी फसलों के प्रसंस्करण से तैयार उत्पादों को बनाकर फसलों की सही कीमत और उपभोक्ताओं को बाजार से कम कीमत पर शुद्ध एवं गुणवत्ता की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने अपनाई जा रही प्रक्रिया की राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने सराहना की । उन्होंने कहा कि यह एक आदर्श कृषि विज्ञान केंद्र है और इसका अनुसरण प्रदेश में उद्यानिकी फसलों को लेने वाले किसानों को करना चाहिए । उद्यानिकी विभाग कृषि विज्ञान केंद्र गोविंद नगर के मॉडल को किसानों तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएगा ।
राज्य मंत्री श्री कुशवाहा ने केंद्र की गतिविधियों और कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने किसानों को संबोधित भी किया|