योगेश सिंह राजपूत की रिपोर्ट
हादसों ने खोली पोल दिनों दिन हादसे बढ़ते जा रहे हैं सड़क हादसों में शहर की सड़कें लाल हो रही है कई बेगुनाह जान गवा चुके हैं कई विकलांग हो चुके हैं कई जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं कई कोर्ट में केस लड़ रहे हैं जब विवेचक मामलों की तफ्तीश करते हैं क पता चलता है कि वाहन चालक वाहन चलाने में निपुण नहीं था आखिर इसका लाइसेंस कैसे बन गया सबसे अधिक मौत बाइक व कार की टक्कर से होती है आखिर इनके लाइसेंस सुलभ कैसे बन जाते हैं अधिकतर हादसों की जांच की जाए तो गलत तरीके से वाहन चलाने सामने आता है आखिर इन को कैसे मिल गए लाइसेंस ? अगले अंक में देखिए सनसनी खुलासा?
हादसों ने खोली पोल दिनों दिन हादसे बढ़ते जा रहे हैं सड़क हादसों में शहर की सड़कें लाल हो रही है कई बेगुनाह जान गवा चुके हैं कई विकलांग हो चुके हैं कई जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं कई कोर्ट में केस लड़ रहे हैं जब विवेचक मामलों की तफ्तीश करते हैं क पता चलता है कि वाहन चालक वाहन चलाने में निपुण नहीं था आखिर इसका लाइसेंस कैसे बन गया सबसे अधिक मौत बाइक व कार की टक्कर से होती है आखिर इनके लाइसेंस सुलभ कैसे बन जाते हैं अधिकतर हादसों की जांच की जाए तो गलत तरीके से वाहन चलाने सामने आता है आखिर इन को कैसे मिल गए लाइसेंस ? अगले अंक में देखिए सनसनी खुलासा?