बैतूल। कैलाश पाटिल
मुरैना जिले में जहरीली शराब से हुई व्यापक जनहानि को दृष्टिगत रखते हुए एवम् ऐसी घटना की पुनरावृत्ति जिले में ना हो इस हेतु 13 जनवरी को जिला बैतूल में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संग्रहण की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला कलेक्टर राकेश सिंह एवं एसपी सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन, जिला आबकारी अधिकारी एसके उरांव के मार्गदर्शन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार माहोरे के नेतृत्व में वृत्त सारणी एवम् शाहपुर में आबकारी और पुलिस के द्वारा ग्राम पुरानी सारणी बस्ती , नगर, मोरर्डोंगरी, धसेड, सलैया, घोड़ाडोंगरी, रातामाटी, कान्हावाडी, चोपना आदि स्थानों पर सामूहिक दबिश की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान अलग-अलग स्थानों से कुल 3250 किलो महुआ लाहन और 40 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची मदिरा, 3 बियर, 12 पाव देशी प्लेन मदिरा, बरामद कर म० प्र० आब० अधि० 1915 की धारा 34(1) क एवम् च के तहत 10 प्रकरण कायम किये गए। जप्त मदिरा एवं नष्ट किये गए महुआ लाहन का अनुमानित मूल्य 167760/- रुपये है। कार्यवाही के दौरान वृत्त सारणी प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक राजेश वट्टी, वृत्त शाहपुर प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुरेन्द्र देवांगन, गौरव पाण्डेय, दिलीप कुमार भादे, गोवर्धन पाठे, तथा समस्त आबकारी आरक्षक, नगर सैनिक, जिला पुलिस बल बैतूल एवं थाना सारणी का पुलिस स्टाफ का योगदान रहा। वही उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी!