मजदूरों का हक छीन कर जेसीबी से कराया जा रहा है कार्य
अधिकारी सोये है कुंभकरण नींद में
कन्नौद खातेगांव जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बिजल गांव में मजदूरों के पेट पर मारी जा रही लात
स्कूल मैदान डाली जा रही मिट्टी का उत्खनन नर्मदा किनारे से कर कर जेसीबी द्वारा स्कूल ग्राउंड में फैलाई जा रही है शासन प्रशासन लाख दावे कर ले पर ग्राम पंचायतों की हालत बद से बदतर देखी जा सकती है ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत बिजल गांव में देखने में आया ग्राम पंचायत द्वारा चलाए जा रहे निर्माण कार्य में मजदूरों की जगह जे सी बी कार्य कराए जा रहे हैं एवं मजदूरों के जॉब कार्ड भरकर राशि निकाल दी जाती है ग्राम पंचायत द्वारा शासन के नियम अनुसार 100 दिन का कार्य देना तय किया गया है पर मजदूरों को वह कार्य के बदले ₹100 से ₹200 लालच देखकर उनके खाते में राशि डालकर सरपंच एवं सचिव द्वारा निकाल ली जाती है
जनपद सीओ का कहना
जब जनपद सी ओ रीना पवार से बातचीत की गई तो उनका कहना पड़ा मेरी जानकारी में नहीं है कौन सा कार्य चल रहा है
मौका मुआयना करने के बाद ही बता पाऊंगा
कन्नोद से श्रीकांत पुरोहीत की रिपोर्ट