ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकानों का शीघ्र आवंटन किया जाए
एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित उत्पादों की करें ब्रांडिंग
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की नियमित समीक्षा कर निराकरण सुनिश्चित कराएं
कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने दिए निर्देश
होशंगाबाद, दुका
कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने गत दिवस, खाद्य ,जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, श्रम विभाग की योजनाओं एवं सेवा संबंधी प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की।
कमिश्नर श्री श्रीवास्तव में संभाग के तीनों जिले में एक जिला एक उत्पाद के तहत चयन किए गए उत्पादों की ब्रांडिंग व मार्केटिंग हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश उद्योग विभाग व नोडल अधिकारियों को दिए।
कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने श्रम विभाग के संभागीय एवं जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में अंत्येष्टि सहायता ,अनुग्रह सहायता आदि के भुगतान के प्रकरण लंबित ना रहे यह सुनिश्चित कराएं। भुगतान प्रकरणों का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें।
कमिश्नर ने उक्त सभी विभागों के संभागीय एवं जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सीएम हेल्पलाइन तथा समाधान ऑनलाइन के एट्रिब्यूट पर आधारित प्रकरणों की नियमित समीक्षा करें व उनका त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें।