ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकानों का शीघ्र आवंटन किया जाए

 ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकानों का शीघ्र आवंटन किया जाए


एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित उत्पादों की करें ब्रांडिंग

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की नियमित समीक्षा कर निराकरण सुनिश्चित कराएं

कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने दिए निर्देश

होशंगाबाद, दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में शीघ्र उचित मूल्य दुकानों का आवंटन किया जाए। उचित मूल्य दुकानों से सुचारू रूप से राशन का वितरण हो यह  सुनिश्चित कराएं। यह निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने संभाग के तीनों जिले के जिला आपूर्ति नियंत्रक खाद्य विभाग को दिए।

कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने गत दिवसखाद्य ,जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्रश्रम विभाग की योजनाओं एवं सेवा संबंधी प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की।

कमिश्नर श्री श्रीवास्तव में संभाग के तीनों जिले में एक जिला एक उत्पाद के तहत चयन किए गए उत्पादों की ब्रांडिंग व मार्केटिंग हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश उद्योग विभाग व नोडल अधिकारियों  को दिए।

कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने श्रम विभाग के संभागीय एवं जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में अंत्येष्टि सहायता ,अनुग्रह सहायता आदि के भुगतान के प्रकरण लंबित ना रहे यह सुनिश्चित कराएं। भुगतान प्रकरणों का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें।

कमिश्नर ने उक्त सभी विभागों के संभागीय एवं जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे  सीएम हेल्पलाइन तथा समाधान ऑनलाइन के एट्रिब्यूट पर आधारित प्रकरणों की नियमित समीक्षा करें व उनका त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें।

Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र