नपा कार्यालय में फेसबुक लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम का हुआ प्रसारण।
नपा कार्यालय में फेसबुक लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम का हुआ प्रसारण।

मुख्यमंत्री ने लाभान्वित पथ विक्रताओं को किया सम्बोधित।  

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, नपा एनयूएलएम शाखा प्रभारी नपा केके भावसार, पार्षद जगदीश पवार, अजय साकरे, अतिथ्य में नगर पालिका परिषद सारनी कार्यालय में फेसबुक लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। एनयूएलएम शाखा के तत्वावधान में शासन प्रशासन के निदेशानुसार पीएम स्वनिधि स्टीट वेंडर योजनांतर्गत नगर के पथ विक्रता हितग्राहियो को 10 हजार रुपए ऋण दिया गया जिसमें हितग्राहियों ने पंजीयन कराया।  पात्र हितग्राहियों को लोन की प्रकिया कर बैंको को भेजा गया जिसमें हितग्राहियों के खाते में  10 हजार रुपए ऋण  राशि का भुगतान किया गया एव उन वेंडर्स से सीधे संवाद मा. मुख्यमंत्री ने उन्हें  सम्बोधित किया ।   जिसमे सारनी नगर पालिका क्षेत्र के लाभान्वित पथ विक्रता हितग्राहियों को इस कार्यक्रम में बुलाकर मुख्यमंत्री जी के फेसबुक लाइव वीडियो कांफ्रेंसिंग कार्यक्रम से सीधे जोड़ा गया।नगर पालिका परिषद सारनी के रंजीत डोंगरे, धनश्याम पांडे, निराकार सागर, हितेश शाक्य, दिलीप भालेराव, के एल सोनारे, विनायक बागड़े, महेश शर्मा, रामराज यादव, कामदेव सोनी, प्रह्लाद देशमुख, राजेश बागद्रे, सद्दाम अंसारी, सन्दीप खादीकर, योजना के कर्मचारी एव अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।