गणतंत्र दिवस के अवसर पर ठेका श्रमिकों का हुआ सम्मान।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सतपुड़ा प्लांट परिसर मे मुख्य अभियंता द्वारा ध्वजारोहण के बाद ठेका श्रमिकों का सम्मान भी किया गया। मुख्य अभियंता शरद चौहान द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मैकनली भारत इंजीनियरिंग कंपनी के साइलो मेन्टेनेन्स के सत्यराज सिंह साइलो ऑपरेशन के शैलेन्द्र सिंह पीएलसी इंचार्ज विवेक सिंह ठाकुर, पीएलसी इंचार्ज उपेंद्र मालवीय, इलेक्ट्रिकल के लीलाधर, हाउसकीपिंग के ज्ञानदेव भूमरकर, बॉटम ऐश से सिराज अंसारी और ओमप्रकाश खातरकर का सम्मान करते हुए मुख्य अभियंता ने इनको शुभकामनाएं दी।
मैकनली भारत इंजीनियरिंग कंपनी के आरएम समीरन बैनर्जी एचआर रवि रघुवंशी, संजीव दाम और समाज सेवी सुनील भारद्वाज ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।