मुख्यमंत्री के नाम गिड़ा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

 मुख्यमंत्री के नाम गिड़ा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

   


 

गिड़ा बाड़मेर से वागाराम मेधवाल की रिपोर्ट 


            

परेऊ@बाड़मेर  भारतीय स्वाभिमान परिषद ब्लॉक शाखा गिड़ा की बैठक बुद्ध पूर्णिमा के अवकाश के लिए ज्ञापन हेतु  दिनांक 15 जनवरी 2021 को सुबह 11 बजे पूरानी स्कूल के पास गिड़ा में रखी गई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय स्वाभिमान परिषद के प्रबंध निदेशक एडवोकेट डूंगरसिंह नामा की।भारतीय स्वाभिमान परिषद के बाड़मेर जिला प्रभारी देवाराम भील ने जानकारी देते हुए बताया कि बुद्ध पूर्णिमा बाबा साहेब और बुद्ध धम्म अनुयायिओं के लिए महत्वपूर्ण दिन है यह दिन है वैशाख पूर्णिमा जिस दिन महामानव शाक्यमुनि गौतम बुद्ध का जन्म हुआ,इसी दिन उनको बुद्धत्व अर्थात ज्ञान प्राप्त हुआ  और इसी दिन उनकी मृत्यु अर्थात उनका महापरिनिर्वाण हुआ। जिसे बुद्ध धम्म के अनुयायी त्रिगुण विधि पावनी दिवस के रूप में पूरे विश्व में धुमधाम से मनाते है। और सरकारी स्तर पर राजकीय अवकाश भी रहता है। पर राजस्थान में इस दिन अवकाश नही होने से बुद्ध धम्म के अनुयायिओं को ये दिन मनाने के लिए असुविधा रहती है। इसकेे लिए भारतीय स्वाभिमान परिषद ब्लॉक शाखा गिड़ा की ओर से मुख्यमंत्री  के नाम गिड़ा  तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। उसके बाद  चर्चा की जिसमें बाबा साहेब व बुद्ध धम्म के अनुयायिओं के उपासकों की उपस्थिति आवश्यक है।